WhatsApp Icon

राष्ट्रीय ध्वज के साथ युवाओं ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

Sharing Is Caring:

मऊ (सूचना न्यूज़ कार्यालय) पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है इसलिए आइये हम सब मिलकर कम से कम दो – दो पेड़ अवश्य लगाएं तथा अपने परिजनों के नाम नाम भी वृक्षारोपण करें जिससे आने वाली नस्ल शुद्ध पर्यावरण में जीवन व्यापन कर सके।

उक्त अपील युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हन्नान ने करते हुए बताया कि परिवर्तन सेवा संस्थान व गाँधीगिरी टीम के तत्वाधान में पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्क्रम का शुभरम्भ किया गया है।

राष्ट्रीय तिरंगा के साथ मदरसा बसातुल उलूम से वृक्षारोपण अभियान का शुभरम्भ किया गया। आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों ने हाथों में पर्यावरण सम्बन्धित लिखे नारे की तख्तियां भी लिए थे।

श्री हन्नान ने बताया कि भट्टमिला मऊ से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई है तथा पहले ही दिन गांधीगिरी टीम के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से 35 पौधों का रोपण किया गया है तथा उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया है।

श्री हन्नान ने आह्वान किया कि प्रत्येक वर्ष स्वयं दो पेड़ अवश्य लगाएं तथा अपने परिजनों के नाम भी वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के मरहूमों (स्वर्गीय) लोगों के नाम भी वृक्ष लगाएं जिससे उनको पूण्य मिलता रहे। श्री हन्नान ने कहा कि अपने जीवन मे प्रत्येक युवक को कम से कम 100 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

उक्त अभियान के शुभरम्भ अवसर पर पूर्व प्रधान संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर ऋषिकेश वर्मा, शाहनवाज़, हाफिज अनस, शाहबाज़, मेराज, अजीत गुप्ता, शफीउल्लाह, फरमान लादेन आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.