WhatsApp Icon

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरी – एक की मौत व एक घायल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली – अलीगंज रोड पर डीआरएम कालेज के समीप तेज गति से जा रहे टैक्टर ट्राला के खाई में पलटने से बहनोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि घायल साले को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।जानकारी के अनुसार चंदौसी के थाना छावड़ा के ग्राम खटेटा के रविन्द्र सिंह यादव उर्फ नन्हे पुत्र खचेड़ू सिंह यादव आज उड़द की फसल निकलवाने अपनी ससुराल ग्राम पलथा में टैक्टर से आ रहे थे और बताते हैं कि दोपहर 3 बजे इसके बाद सिरौली में ही उन्हें उनका चचेरा साला मिठ्ठू सिंह यादव मिल गया वह भी टैक्टर पर सवार हो लिया रविन्द्र सिंह ने सिरौली से ही टैक्टर फुल स्पीड पर छोड़ दिया टैक्टर की गति देख लोग जहाँ सड़को पर हैरत में थे वही उनका साला भी उनसे टैक्टर नही चलाने को कह रहा था ।लेकिन वक़्त था डीआरएम इंटर कालेज के समीप टैक्टर मय ट्राला के खाई में जा गिरा, जहां ट्रैक्टर के नीचे रविंद्र सिंह फस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई भारी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए और उसके नीचे साले बहनोई दब गए लोगो ने सूचना थाने पुलिस को दी ।सूचना पर इलाके के हल्का प्रभारी शतावर सिंह,विनय कुमार दरोगा जी कॉन्स्टेबल अक्षय गिल ,सहदेव सिंह, कॉन्स्टेबल इजहार तकाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो की मदद से टैक्टर के निचे दबे साले बहनोई को बाहर निकलवाया तब तक बहनोई रविन्द्र सिंह की मौत हो चुकी थी मिठ्ठू घायल था ।दोनो को हाथों हाथ निजी बाहन से अस्पताल भिजवा दिया।बताते है कि रविन्द्र ने अपनी ससुराल में जमीन खरीद रखी थी ।आज वह उड़द निकलवाने आये थे ।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!