WhatsApp Icon

आज निकलेगा मोहर्रम की 5 वीं तारीख के अलमों का जुलूस

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैंनपुरी (रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) भोगांव। नगर में ग़म के माह मोहर्रम की 5 वीं तारीख के अलमों का जुलूस
मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी गुलज़ार अहमद पुत्र अब्दुल जलील खां के आवास से गुरुवार की दोपहर दो बजे फातिहा ख्वानी के बाद परंपरागत तरीके से निकाला जाएगाए जो कि पुलिया वाली मस्जिद, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मंदिर, पीपल मंडी, मो0 जौहरी, पटी गली, मो0 नददाफान, मो0 चौधरी, मो0 हवेली, मो0 करियानीम, मो0 प्रेमचिरैय्या होता हुआ देर सांय मोहल्ला मोहम्मद सईद स्थित हाजी बाबू खां के इमाम चौक पर पहुंचकर फातिहा ख्वानी के बाद अपने गंतव्य स्थल पहुंचकर समाप्त होगाए उक्त आशय की जानकारी अलमदार अब्दुल जलील खां ने दी है।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!