अम्बेडकरनगर: नगर पालिका परिषद टाण्डा की चेयरमैन शबाना नाज़ को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष देशराज सिंह ने मनोनयन पत्र देते हुए कहा कि हर्ष के साथ आपको अवगत कराया जाता है कि निकाय क्षेत्र में आपकी लोक प्रियता एवं संगठन के प्रति आपकी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुये, आपको स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिऐशन अम्बेडकर नगर जनपद के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है। आपका मनोनयन वर्ष 2028 तक मान्य होगा एवं आपसे आशा की जाती है कि आप अध्यक्ष एसोसिऐशन के नियमानुसार निकाय अध्यक्षगणों के हितों को ध्यान में रखते हुये अपने कार्य से संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
टाण्डा चेयरमैन शबाना नाज़ को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।