अम्बेडकरनगर: रविवार सुबह सुबह एक तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से पाँच लोग झुलस गए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दो लोगों की हालत काफी गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उफरौली गाँव में रविवार सुबह ध्रुव महतव के पुत्र डम्पी महतव का तिलकोत्सव कार्यक्रम चल रहा था कि आगुन्तकों की सेवा के लिए कॉफी मशीन लगी हुई थी जहां कई लोग खड़े होकर काफ़ी लेने के प्रयास कर रहे थे कि अचानक कॉफी मशीन फट गई जिससे हड़कम्प मच गया और उसकी चपेट में आने से दो किशोर सहित पांच लोग झुलस गए। आननफानन में झुलसे हुए सभी लोगों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
तिलकोत्सव समारोह में कॉफी मशीन फटने से पाँच लोग झुलसे – दो की हालत गंभीर


