अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस को लावारिश हालत में मिली भारी भरकम तिजोरी को अज्ञात चोरों ने जनपद सुल्तानपुर से चोरी की गई थी। टाण्डा कोतवाल ने एसपी से मजिस्ट्रेट के समक्ष तिजोरी खुलवाने के लिए पत्र लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर के अखण्डनगर थाना क्षेत्र में कमिया चौराहा पर संचालित आकांक्षा ज्वैलर्स की दुकान से गत शुक्रवार-शनिवार 21/22 नवम्बर की रात्रि में पीछे की दीवार काटकर तिजोरी को चोरी किया गया था जिसकी जानकारी दुकान मालिक सिकन्दर बख्स को 22 नवम्बर की सुबह में हुई।
आकांक्षा ज्वैलर्स के मालिक सिकंदर बख्स पुत्र श्यामू निवासी गोल्हनपारा थाना दोस्तपुर की तहरीर पर अखण्डनगर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 315/25 पर बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत अज्ञात चोरों के नाम मुकदमा दर्ज हुआ था। दूसरी तरफ टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ पियारेपुर गाँव में जितेंद्र वर्मा के खेत ।के लावारिश हालत में भारी भरकम तिजोरी लावारिस हालत में मिलने पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। जिसकी खबर सूचना न्यूज़ द्वारा प्रमुख्यता से प्रसारित की गई थी।
अखण्डनगर थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा विवेचक एसएसआई संतोष कुमार रॉय मय टीम व तिजोरी मालिक के साथ मंगलवार देर शाम में टाण्डा कोतवाली पहुंच कर तिजोरी की पहचान किया।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने पुलिस कप्तान को उक्त घटना की लिखित सूचना देते हुए सारे मामलात से अवगत ही नहीं कराया बल्कि उप जिला मजिस्ट्रेट व उसी समक्ष के राजपरित्र अधिकारी (सीओ) एवं टीम के समक्ष वीडियो ग्राफी के साथ बरामद तिजोरी को खोलने के लिए पत्र लिखा। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को मजिस्ट्रेट व टीम के समक्ष तिजोरी खोली जाएगी। मुकदमा वादी का दावा है कि उक्त तिजोरी में 100 ग्राम सोना व ढाई तीन किलो चांदी के आभूषण सहित 8-10 चांदी का सिक्का, लगभग तीन हजार नगद व लगभग 10 ग्राम सोनों के टूटे जेवरात मौजूद हैं हालांकि तिजोरी खोलने के बाद स्पष्ट होगा कि चोरी अपनी मंशा में कितने सफल हुए होंगे।




