WhatsApp Icon

लोकसभा प्रवास योजना के तहत सम्पन्न हुआ टिफिन सह भोज कार्यक्रम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत 278 टांडा विधानसभा की योजना बैठक मौर्य मैरिज हॉल पुन्थर में टिफिन सह भोज के साथ संपन्न हुई।


लोकसभा प्रभारी एवं सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहां की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब कल्याण हेतु चलाई जा रही अनूठी योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से सर्वोदय के स्वप्न को साकार करना है।
लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने योजना प्रमुखों की टीम निर्माण के कार्य को निचले स्तर तक पहुंचाने हेतु योजना रचना बनाया।
विधानसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि 56 शक्ति केंद्रों को 19 संभाग में विभाजित कर 24, 25, 26, 27 व 28 अगस्त में सभी संभागों में बैठक संपन्न की जाएगी जिसके लिए हसवार मंडल में रामसूरत मौर्या एवं बसखारी मंडल में पूर्व प्रत्याशी कपिल देव वर्मा तथा सदरपुर मंडल में रमेश गुप्ता व जवाहरलाल मौर्य एवं टांडा नगर मंडल में विधानसभा योजना प्रमुख योगेंद्र मिश्रा व विधानसभा प्रभारी सुरेश कनौजिया को प्रमुख बनाया गया है बैठक में प्रमुख रूप से मंडल संयोजक अमित प्रताप सिंह लालजी यादव अरविंद कुमार मिश्रा व अंकित जयसवाल तथा मंडल अध्यक्ष सदरपुर रामधनी वर्मा मंडल महामंत्री सूर्यकांत वर्मा तथा विधानसभा योजना प्रमुख योगेंद्र मिश्रा रंजीत वर्मा नारद विश्वकर्मा ज्योति सिंह सर्वेश सिंह माधुरी राजभर हरिओम मिश्रा दिनेश श्रीवास्तव श्रीमती सोनल सिंह गौतम उपाध्याय अखिलेश श्रीवास्तव दुर्गा प्रसाद सिंह अनुराग पांडे देवेंद्र श्रीवास्तव अंबिका जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विधानसभा प्रमुख श्रीमती मीरा पांडे के दिवंगत पिताजी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!