अम्बेडकरनगर: हाउस व वॉटर टैक्स रिवीजन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 28 जून 2024 को कराए गए असाधारण गजट के तहत नगर पालिका टाण्डा द्वारा गत 28 सितंबर को प्रकाशित कराए गए विज्ञापन पर आपत्तियाँ लगाने का क्रम अनवरत जारी है।
नगर पालिका द्वारा वार्डवार क्षेत्रों का मासिक किराया की सूची जारी कर आगामी 12 अक्टूबर तक आपत्तियाँ मांगी गई है। आपत्तियाँ दर्ज कराने में जहां सभासदों व बुनकर नेताओं को पहली कतार में देखा जा रहा है वहीं टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने भी आपत्ति दर्ज दर्ज कराने का दावा किया। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव, अधिवक्ता व सपा नेता अब्दुल माबूद, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सपा नगर अध्यक्ष कसीम अशरफ, सपा विधानसभा उपाध्यक्ष व बुनकर नेता मुशीर आलम द्वारा मंगलवार को आपत्तियाँ दर्ज कराई गई है। पूर्व में वरिष्ठ अधिवक्ता हेलाल अशरफ, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, बुनकर नेता सगीर बज़्मी, शाहबाज़ गांधी, सिकंदर इकबाल, मो.अज़ीम मनिहार आदि द्वारा आपत्तियाँ दर्ज कराई गई है। नगर क्षेत्र के सभासद मो.ज़ाहिद छोटू, जमाल कामिल राजू, मो.नसीम, मास्टर तारिक सहित अधिकांश सभासदों द्वारा आपत्तियाँ लगाई जा चुकी है तथा सभासदों द्वारा अभियान के रूप में आपत्तियाँ दर्ज कराई जा रही है। बुधवार दोपहर तक नगर पालिका प्रशासन को लगभग 250 आपत्तियाँ प्राप्त हुई है।