WhatsApp Icon

टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग – लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Sharing Is Caring:

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली – बीती रात थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव मुस्तकिल में टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है गुरुवार की बीती रात करीब 12:30 बजे गोदाम मालिक ओम प्रकाश सक्सेना गांव में चल रही रामलीला को देखकर घर पर आकर लेटे कुछ ही देर में उन्होंने देखा कि गोदाम से लपटें उठती दिखाई दे रही है आनन-फानन में उन्होंने अपने घर के लोगों को इस बात की सूचना दी और आसपास के लोग वहां पर जुट गए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, आग लगने से पूरा टेंट का सामान जलकर राख हो गया तभी फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी गई लगभग 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची,3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने के कारण 2 मंजिला इमारत पूरी तरह से चटक कर क्षतिग्रस्त हो गई है टेंट गोदाम मालिक ओमप्रकाश ब घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है उनको नहीं पता था कि इस तरह से उनका रोजी रोटी का सहारा छिन जाएगा जहां ओमप्रकाश ने बताया कि अभी उन्होंने बैंक से 60,000 हजार रूपये का लोन भी ले रखा है जहां गांव के लोगों भी ओमप्रकाश व उनके परिवार मिलने के लिए पहुंच रहे हैं और हर व्यक्ति को इस बात का दुख है गोदाम मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि लगभग उनका 15 लाख रुपए का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है जहां पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.