बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली : प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरौली क्षेत्र से अनवे (शाहवाद)रामपुर के कुछ लोग ट्राली में पुआल भरकर अनवे ले जा रहे थे तभी अचानक टांडा के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो लोग पुआल से भरी ट्राली में पीछे से घुस गए।जिससे दोनों लोग व एक अन्य सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी कांस्टेबल अंकित सिंह कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार गिल एवं समस्त पुलिस सिरौली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस से घायलों को उपचार हेतु भिजवाया।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर व सिरौली स्थित बसुंधरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है।


