WhatsApp Icon

टांडा नगर पालिका सीमा विस्तार के लिए शासन ने डीएम से मांगा प्रस्ताव

Sharing Is Caring:

टांडा नगर पालिका सीमा विस्तार के लिए शासन ने डीएम से मांगा प्रस्ताव

1874 ब्रिटिश शासन काल में स्थापित हुई टांडा नगर पालिका एक बार भी नहीं हुआ सीमा विस्तार

भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक प्रमोद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सीमा विस्तार की लगाई थी गोहार

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अयोध्या मंडल की “ए” श्रेणी की नगर पालिका परिषद टांडा की सीमा विस्तार करने की मांग तेज़ हो चुकी है। सीमा विस्तार के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गई गोहार का असर भी दिखाई देने लगा है। शासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर टांडा नगर पालिका की सीमा विस्तार के लिए विधिवत संस्तुति सहित प्रस्ताव मांगा है।
बताते चलेंकि भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक मुबारकपुर निवासी प्रमोद गुप्ता द्वारा गत 26 जून 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टांडा नगर पालिका की सीमा विस्तार कराने की गोहार लगाई थी। श्री प्रमोद ने बताया था कि 1874 ब्रिटिश शासन काल में अस्तिव में आई टांडा नगर पालिका का एक बार भी सीमा विस्तार नहीं हुआ है जबकि टांडा नगर पालिका के बाद अस्तित्व में आई जनपद की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों का सीमा विस्तार हो चुका है। श्री प्रमोद ने टांडा के आसपास के 65 गाँव को नगर पालिका में जोड़ने की मांग किया था जिस पर उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव रविन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर को पत्र संख्या 1418/नौ-06-24 पर दो शासनादेशों का हवाला देते हुए कहा कि उक्त शासनादेशों में निर्धारित मापदण्डों/मानकों के आलोक में नगर पालिका परिषद, टाण्डा का सीमा विस्तार किये जाने विषयक परिपक्व प्रस्ताव अपनी संस्तुति सहित शासन को उपलब्ध कराएं। श्री प्रमोद द्वारा चिन्तौरा, रसूलपुर मुबारकपुर, पियारेपुर, पैकोलिया, शाहपुर कुरमौल, सद्दोपुर, डुहिया, इस्माइलपुर बेल्दहाँ, अजमेरी बादशाहपुर, फूलपुर, सुलेमपुर परसावां, रामपुरकलां, आलमपुर, पकड़ी भोजपुर, जोत मलिक, हसनपुर सुन्थर, रसूलपुर हरिजन, गौरागूजर, पुन्थर, ब्राहिमपुर कुसुमा, बेलहरी, चन्दौली, तेन्दुआ, मोहिउद्दीनपुर, चक मखदूमपुर, आलमपुर शेखपुर, धौरहरा, सद्दरपुर, मोजनपुर, अरखापुर, रामपुर, सुलेमपुर, आसोपुर, दौलतपुर काजी, समसुद्दीनपुर, रुस्तमपुर, हकीमपुर, ककराही, लालापुर, महरीपुर, रायपुर, सम्हरिया, केशवपुर गोकुला, सलाहपुर रजौर, फत्तेपुर, मखदूमनगर, हुसेनपुर सुधाना, खैरपुर वजीदपुर, दौलतपुर एकसारा, निनावा, नन्दापुर, अशरफपुर, बिहरई, बिहरा, सैदपुर रज्जीपुर, जगनपुर, हबीबपुर कुतुब, खासपुर, अरसावां, फरीदपुर कुतुब, हिथूरी, ओदरा, मुकुन्दपुर, अलीगंज, ममरेजपुर को शामिल करने की मांग किया है।
बेहतरहाल उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव द्वारा जिलाधिकारी से संस्तुति सहित प्रस्ताव मांगने से टांडा नगर पालिका के विस्तारीकरण की चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गई है।

अन्य खबर

रहस्यमय ढंग से लापता छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण का मुकदमा दर्ज

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

error: Content is protected !!