अम्बेडकरनगर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के बीच स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उक्त क्रम में टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है।
बुधवार को वार्ड संख्या 08 अल्हदादपुर नई बस्ती को चिन्हित कर विशेष सफाई अभियान चला कर काफी दिनों से जमा कूड़ा करकट को साफ कर चूना व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।टाण्डा नगर पालिका श्रीमती अध्यक्ष शबाना नाज़ ने दावा किया कि आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई उनके द्वारा नगर पालिका कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 02 बजे से 04 बजे के बीच की जाएगी और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। श्रीमती शबाना ने टाण्डा की सम्मानित आम जनता से अपील किया है कि स्वच्छता हो सेवा 2025 पखवाड़ा में जनसहभागिता कर महा सफाई अभियान को सफल बनायें।



