WhatsApp Icon

टाण्डा नगर में ड्रोन से डिजिटल मैपिंग सर्वेक्षण शुरू, एक क्लिक से मिलेगी भूमि की जानकारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर – मान्यता प्राप्त पत्रकार) देशव्यापी ‘नक्शा’ परियोजना के तहत 152 नगरपालिका क्षेत्र का ड्रोन सर्वेक्षण और डिजिटल मैपिंग करा कर भूमि अधिकार अभिलेख का डिजिटलीकरण का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। मंडल की ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा को भी डिजिटल मैपिंग योजना में शामिल किया गया है। नगर पालिका चेयरमैन शबाना नाज़ व ईओ डॉ आशीष सिंह ने सभी सभी सभासदों के समक्ष ड्रोन कैमरा के सहारे नक्शा सर्वेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शहरी नक्शा सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत टाण्डा नगर पालिका क्षेत्र की सभी भूमियों का डिजिटल मैपिंग होगी। बताते चलेंकि सर्वप्रथम ड्रोन के सहारे पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वे किया जाएगा जो 10 इंच तक की सटीक जानकारी देगा और फिर उक्त सर्वे रिकार्ड के सहारे सभी भूमि का स्थलीय सर्वे होगा जिसमें सर्वे टीम भूमि के कागजों की मिलान करेंगे इस दौरान प्रापर्टी सम्बन्धित कागज आदि का भी मिलान होगा और भूमि के वर्षों पुराने विवाद को भी हल किया जाएगा और फिर सभी भूमियों का डिजिटल रिकॉर्ड ऑनलाइन मौजूद कर दिया जाएगा जिससे मात्र एक क्लिक पर सभी भूमि मालिक अपनी भूमि का सरलता से जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

नए ड्रोन मैपिंग सर्वे में सभी घरों की जियो मैपिंग होगी। वास्तविक स्थान को नक्शे पर चिह्नित किया जाएगा। इससे संपत्तियों के टैक्स में सामने आने वाली त्रुटियां खत्म होंगी। टैक्स वसूली बढ़ने से नगर निगम और पालिकाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी और भूमि स्वामियों को अपनी भूमि के कागजों के लिए दरबदर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि मात्र एक क्लिक से पूरी जानकारी मिल जाएगी। भूमि सरंक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रोन के सहारे टाण्डा नगर क्षेत्र का सर्वेक्षण शुरू हो चुका है जो इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। उक्त सर्वे के तहत पूरे नगर क्षेत्र का नक्सा नगर पालिका के पास पहुंच जाएगा जिसके बाद रेवन्यू विभाग द्वारा स्थलीय सर्वे कर वाद विवाद का निपटारा किया जाएगा।
बताते चलेंकि नगर पंचायत किछौछा द्वारा वर्षों पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र की भूमियों डिजिटिलाइज किया जा चुका है जिससे वहां के लोगों को काफी आसानी हो रही है। ठीक उसी तरह से भारत सरकार व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से टाण्डा नगर क्षेत्र में भी डिजिटल मैपिंग कार्य शुरू हुआ है।

अन्य खबर

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित, डीएम ने भी दी बधाई, शुभकामनाओं का सिलसिला तेज़

टांडा चेयरमैन शाबान नाज़ द्वारा नगर क्षेत्र में वितरित की गई ईद किट

बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर भड़की महिलाओं ने किया हंगामा

error: Content is protected !!