WhatsApp Icon

टाण्डा चेयरमैन व ईओ के बीच फिर छिड़ी कागज़ी जंग, डीएम तक पहुंचा मामला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका की दुकानों के आवंटन को लेकर नगर क्षेत्र में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। ईओ डॉ आशीष सिंह द्वारा समाचार पत्रों में निकाली गई नीलामी विज्ञप्ति को चेयरमैन शबाना नाज़ ने आगामी बोर्ड बैठक के निर्णय तक स्थगित कर दिया है।

बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र में स्थापित नगर पालिका की दुकानों के किराया जमा कराने, दुकानों को मौजूदा लोगों को आवंटित करने आदि के सम्बंध में गत बोर्ड बैठक द्वारा चेयरमैन शबाना नाज़ को अधिकार सौंप दिया गया था जिसके बाद चेयरमैन शाबान नाज़ द्वारा एक समिति गठित कर दिया था। उक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट देते हुए ईओ को अधिकार सौंप दिया जिसके क्रम में ईओ डॉ आशीष सिंह द्वारा टाण्डा नगर के 10 स्थानों पर स्थित दुकानों की नीलामी 28 अप्रैल से 09 मई के मध्य निर्धारित करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी करा दिया।

24 अप्रैल को समाचार पत्रों में दुकान आवंटन नीलामी की सार्वजनिक सूचना के बाद जहां दुकानदारों में हड़कम्प मच गया वहीं व्यापारी संगठनों ने भी आवाज़ उठानी शुरू कर दिया। भाजपा व्यापार संगठन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता ने जिलाधिकारी से भेंट कर उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराया जबकि चेयरमैन शबाना नाज़ ने दुकान आवंटन नीलामी की प्रेस विज्ञप्ति के सम्वन्ध में अनभिज्ञता जताते हुए पत्रांक संख्या 76 पर एक आदेश जारी करते हुए कहा कि बिना अध्यक्ष के संज्ञान में लाये हुए दुकान आवंटन नीलामी सूचना प्रकाशित कराना नगर पालिका एक्ट के नियम विरुद्ध है जिसके कारण उक्त आवंटन नीलामी प्रक्रिया को आगामी बोर्ड बैठक के निर्णय तक स्थगित किया जाता है।

बताते चलेंकि पूर्व में भी ईओ डॉ आशीष सिंह द्वारा प्रकाशित की गई प्रेस विज्ञप्ति को चेयरमैन शबाना नाज़ द्वारा स्थगित कराया जा चुका है और आपको याद कराते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों का किराया व्यापारी संगठनों की मांग पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बोर्ड की स्वीकृति से जमा कराया जाने लगा है जबकि दुकानों पर वर्षों से रोजी रोटी चलाने वालों के समक्ष नया एग्रीमेंट बनवाने के लिए नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसको लेकर कई चक्र में नगर पालिका प्रशासन प्रयास कर चुका है लेकिन ईओ चेयरमैन व व्यापारियों के मध्य आपसी तालमेल ना बैठ पाने के कारण दुकान आवंटन नीलामी का मामला लंबित होता जा रहा है हालांकि जिलाधिकारी ने व्यापारियों को पूरे मामले की जानकारी ले कर उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है।

अन्य खबर

पूरे जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारियों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू, सभी ब्लाकों पर प्रदर्शन

नवागत एसपी ने डेढ़ सौ से अधिक सिपाहियों का किया तबादला

द्वारपूजा के दौरान छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

error: Content is protected !!