अम्बेडकरनगर: टांडा नगर पालिका द्वारा आयोजित बोर्ड बैठक में बहुचर्चित मूल बजट 2024-25 को सर्वसम्मति पास कर दिया गया है तथा आम जनता को हाउस व वाटर टेक्स में बड़ी राहत भी दी गई है।
टांडा नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह के संचालन में मंगलवार को नगर पालिका परिसर में स्थित मदनी हाल में चयनित बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में दो विशेष प्रस्ताव व चार साधारण प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसमें विशेष प्रस्ताव संख्या एक पर मूल बजट 2024-25 को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया और विशेष प्रस्ताव संख्या दो पर हाउस टैक्स व वाटर टेक्स पर लगे सरचार्ज को सर्वसम्मति से समाप्त कर दिया गया है। हाउस टैक्स व वाटर टैक्स के सरचार्जों को समाप्त होने से टांडा के हज़ारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
बताते चलेंकि मूल बजट 2024-25 को पास कराने के उद्देश्य से कई चक्र में बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव पेश हुए परंतु सभासदो का एक गुट कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बजट को विलम्ब करता रहा और बजट को ही लेकर सदन में हंगामा व मारपीट हुई जिसके बाद ईओ डॉ आशीष सिंह टांडा की तहरीर पर तीन सभासदो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ और अंततः नगर पालिका प्रशासन मूल बजट 2024-25 को 17 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास कराने में सफल रहा।
बोर्ड द्वारा छज्जापुर पूर्वी वार्ड संख्या दो में सरकारी भूमि पर उपवन योजना के तहत पार्क निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत दी गई है।