अम्बेडकरनगर: पूर्वांचल के दर्जनों जनपदों को जोड़ने वाला प्रसिद्ध टाण्डा कलवारी पुल को गत 11 सितम्बर से 90 दिनों के लिए अस्थाई रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बन्द कर दिया गया है जिसके कारण नदी पार के गाँव सहित बस्ती व आसपास के जनपदों में पहुंचना जनपद वासियो के लिए टेढ़ी खीर बन चुका है। सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर तीन सरकारी बसों का संचालन परिवर्तित मार्ग से शुरू कर दिया गया है। अकबरपुर डिपो के एआरएम सीवी राम ने बताया कि जनपद को बस्ती जनपद से जोड़े रखने के लिए प्रतिदिन तीन बसों का संचालन किया जाने लगा है।
सरकारी बसें बस्ती से चल कर नगर, कलवारी होते हुए गायघाट, पौली, हंसवर, हीरापुर होकर टाण्डा, अकबरपुर, बसखारी से होते हुए रामनगर, जहांगीरगंज व पदुमपुर तक जाएगी। बस्ती से टाण्डा की दूरी जहां पहले मात्र 35 किमी थी वहीं अब परिवर्तित मार्ग से बस चलने के कारण बस्ती से टाण्डा की दूरी 105 किमी हो गई है और इसके लिए 136 रुपया किराया अदा करना होगा। उक्त क्रम में प्रतिदिन तीन बसों का संचालन किया जाएगा जिससे आम नागरिकों को शासन की मंशानुसार एक दूसरे क्षेत्र से जुड़ना का सरल अवसर प्रदान हो सके।




