अम्बेडकरनगर: शुक्रवार की दोपहर में टाण्डा-बसखारी मुख्य मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा बसखारी मार्ग पर बसखारी की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली में हजलापुर गाँव के निकट एक तेज़ रफ्तार चार पहिया जा टकराई जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हो गई है।
टाण्डा कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर महामाया मेडिकल कॉलेज में संचालित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया तथा जेसीबी की मदद से दुर्घटना ग्रास वाहनों को किनारे करवा कर मार्ग से आवागमन शुरू करा दिया। सूत्रों के अनुसार चार पहिया वाहन संख्या यूपी 16 डीएल 0728 पर सवार लोग बसखारी की तरफ जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गया। टक्कर काफी तेज थी जिससे चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 78 वर्षीय सास प्रमिला सिंह पत्नी उदयभान सिंह निवासी आज़मगढ़ व 60 वर्षीय दामाद अमरेश बहादुर पुत्र राम केवल सिंह निवासी अयोध्या की मौत हो गई जबकि 25 वर्षीय पुत्र मनीष सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह निवासी अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको महामाया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि चार पहिया वाहन चालक फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार मृतक अमरेश बहादुर सिंह अयोध्या से अपनी बुजुर्ग सास को आज़मगढ़ छोड़ने जा रहे थे कि टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के हजलापुर गाँव के निकट भीषण हादसा हो गया।