अम्बेडकरनगर: टाण्डा अधिवक्ता संघ की कार्यशीली व कल्याण समिति के औचित्य पर सवालिया निशान उठने लगा है जिसके बाद अधिवक्ता कल्याण समिति टाण्डा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने एल्डर्स कमेटी के चेअरमैन को त्यागपत्र सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य व उपाध्यक्ष हेलाल अशरफ ने एल्डर्स कमेटी टाण्डा के चेयरमैन को त्यागपत्र देते हुए कहा कि विगत दिनों बार के सदस्य अधिवक्ता राजकुमार की बीमारी हेतु अहैतुक सहायता के सम्बन्ध में आम सभा बुलायी गयी थी, परन्तु बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, महामंत्री राजेश कुमार सिंह एवं कल्यण समिति के महांमत्री महेन्द्र मिश्रा ने बिना आमसभा के ही अधिवक्ता राजकुमार को 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। त्याग पत्र देते हुए कल्याण समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा ही कल्याण समिति के रूपये का भुगतान किया जा सकता है तो कल्याण समिति की क्या आवश्यकता है।






