WhatsApp Icon

योगी सरकार ने बुनकर नगरी टाण्डा वासियों को दिया बड़ा उपहार – जानिए डिटेल

Sharing Is Caring:

अमृत योजना फेज-2 के तहत 57 करोड़ रुपयों की लागत से मिलेगा स्वच्छ जल

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद की ए श्रेणी वाली नगर पालिका परिषद टांडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार की अमृत योजना फेज टू के तहत 57 करोड़ रुपये से अलग अलग क्षमता के चार ओवरहेड टैंक व 12 ट्यूबवेल की स्थापना अतिधीघ्र की जाएगी। टाण्डा नगर क्षेत्र में 130 किमी लंबाई में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के साथ ही हज़ारों घरों को कनेक्शन दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।


प्रतिष्ठित अमर उजाला की खबर के अनुसार विवेक कुमार सहायक अभियंता जलनिगम शहरी अयोध्या के अनुसार गत दिवस ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े से निर्माण काम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
टांडा नगर वासियों को अब शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर की भागदौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अमृत योजना फेज-टू के तहत पेयजल को लेकर होने वाली समस्या शीघ्र ही दूर होने वाली है। मालूम हो कि कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध टांडा नगर के कई मोहल्लों में शुद्ध पेयजल की समस्या है। 25 वार्ड वाले नगर पालिका परिषद टांडा की आबादी एक लाख से अधिक है।
जलनिगम कार्यालय के अनुसार अमृत योजना फेज टू के तहत जनवरी माह से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू हो जाएगा। लगभग 57 करोड़ की लागत से चार ओवरहेड टैंक स्थापित किए जाएंगे। इसमें दो ओवरहेड टैंक 1650 किलोलीटर व दो 1350 किली क्षमता के होंगे। इसके अलावा 12 ट्यूबवेल स्थापित किए जाने के साथ ही 130 किमी लंबाई में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जाएगी।प्रथम चरण में 17 हजार 761 घरों को कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा जो पुराने कनेक्शनधारी हैं, उन्हें भी नई पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि अमृत योजना के तहत नई पानी की टंकी व पाइपलाइन बिछाए जाने का निर्णय सराहनीय है। निश्चित रूप से उसका लाभ टांडा नगर की जनता को मिलेगा। शिक्षक दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल मिलने से लोगों को बड़ी परेशानी दूर होगी। कई अन्य नागरिकों ने भी इस पर खुशी जताई है।
टाण्डा नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उक्त योजना जलनिगम विभाग की तरफ से होगी जिसकी फिलहाल उनके कार्यालय को सूचना नहीं मिली है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!