WhatsApp Icon

टाण्डा सिटी में विदेशों का हो रहा है नज़ारा – दर्शकों में खुशी की लहर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – उ.प्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार) पवित्र सरयू तट किनारे स्थित प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में पहली बार कई देशों का नज़ारा एक साथ हो रहा है जहां आप सेल्फ़ी व फ़ोटो ले सकते हैं।


गोरक्षा डिजीलैण्ड फाउंडेशन द्वारा टाण्डा नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कौमी इण्टर कालेज के विशाल मैदान में भव्य प्रदर्शनी (नुमाइश) शुरू हो चुकी है जिसमें कई देशों की झलकियां प्रदर्शित की गई है। उक्त प्रदर्शनी में सुरक्षा दृष्टि से जहां पुरुष व महिला बाउंसर लगाए गए हैं वहीं चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पेरिस का मशहूर एफिल टॉवर, दुबई का बुर्ज ख़लीफ़ा, लंदन टॉवर ब्रिज, दुबई म्यूजियम, अमेरिकन थ्री स्टार टॉवर, मलेशियन ट्विन टॉवर, अमेरिकन घंटाघर, बुर्ज अल अरब टॉवर, यूनिवर्सल, मक्का मदीना, चांद आदि सेल्फी प्वाइंट बनाया है जहां आप मुफ्त में बिना रोक टोक के सेल्फी ले सकते हैं और अपने परिवार के साथ भी फ़ोटो भी खिंचवा सकते हैं जो आपके जीवन का यादगार पल होगा।
मनमोहक सेल्फी प्वाइंट के अलावा प्रदर्शनी में बड़ा हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, बड़ी नाव, ड्रेगन झूला, मिनी ग्राउंड झूला, मिक्की माउस सहित कई तरह के छोटा बड़ा झूला आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
टाण्डा में पहली बार सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली मैजिक आइसक्रीम सेंटर लगाया गया है जहाँ आपके साथ खेलते हुए एवं डांस के साथ आइसक्रीम दी जाती है। इसके अलावा नुमाइश में मुम्बई की मशहूर भेलपूरी, ख़ाजा व हलुआ पराठा सहित दर्जनों दैनिक व घरेलू वस्तुओं की दुकानें सहित मीना बाजार सजाई गई है।
गोरक्षा डिजिलैण्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रदर्शनी मुखिया देशबंधु नंदनाथ उर्फ नन्दा बाबा ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्ग में खुशियां बांटना है तथा विदेशों के मशहूर स्थानों की झलकियों को करीब से देखने का मौका देना है। श्री नन्दा बाबा ने बताया कि माताओं बहनों की विशेष सुरक्षा का ध्यान रखा गया है और किसी भी तरह की अराजकता करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगा।
प्रदर्शनी को व्यवस्थित कर रहे अजय दूबे ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम 5 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक प्रदर्शनी चालू रहेगी। प्रदर्शनी में मामूली शुल्क के सहारे प्रवेश किया जा सकता है।
बहरहाल टाण्डा नगर के कौमी इण्टर कालेज के मैदान में कई बार प्रदर्शनी लगाई गई लेकिन इस बार की अनोखी प्रदर्शनी पहली बार नज़र आ रही है जहां विदेशों के भी नज़ारा हो रहा है।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!