WhatsApp Icon

अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से की लूट – सीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

Sharing Is Caring:


मैनपुरी/भोंगाव : अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार दम्पत्ति से तमंचे की नोक पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण।पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बताते हैं कि गुरुवार को सायं 6 बजे भोंगाव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेरापुर पुखरा निवासी महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी कुसुमलता व दो बच्चों के साथ ग्राम आलीपुरखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त एस आई वेदराम के घर में आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।जब दम्पत्ति भोंगाव सी0एच सी के सामने पहुंचे तो पत्नी कुसुमलता ने बच्चों को संभालने के लिये वाइक को रुकबाया ओर बच्चों को संभालने लगी तभी पीछे से एक अपाचे सवार होकर आये तीन बदमाशों ने तमंचे की नोकपर महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ लीवर पलक झपकते ही भोंगाव की ओर भाग कर चले गये।घटना से भयभीत महेन्द्र सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद बल को घटना की जानकारी दी।आनन फानन में पुलिस ने मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक रबीन्द्र बहादुर सिंह को दी।क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने बस स्टेण्ड पहुँचकर पीड़ित दम्पत्ति से घटना की जानकारी ली।पुलिस ने तत्काल सेट से जानकारी आसपास के क्षेत्र में पुलिस को देते हुये नाकाबंदी करा दी और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले से सम्बंधित बदमाशो का कोई सुराग नहीं मिल सका है।पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.