WhatsApp Icon

पुलिस कैसे करेगी तलवार बाज़ मनबढ़ों पर ठोस कार्यवाही जबकि पिता करता है अधिकारियों की सेवा !

Sharing Is Caring:

तलवार से हमला करने के पीछे की कहानी जान कर आप हो जाएंगे हैरान 

अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा में खुलेआम दबंगई करते हुए बड़ी तलवार से युवक पर जानलेवा हमला करने वालों पर पुलिस मेहरबान नज़र आ रही है, और नज़र भी क्यों ना आये जब दबंगों के पिता द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अनवरत सेवा की जाती है।


उक्त चर्चा पूरे क्षेत्र में चल रही है कि किछौछा में मामूली मामूली कहा सुनी पर तलवार व अवैध असलाह निकाल कर लोगों में भय पैदा करना विनोद कैटर्स के पुत्रों की आदत बन चुकी है लेकिन विनोद कैटर्स की पहुंच के कारण उनके दबंग पुत्रों पर पुलिस की मेहरबानियां बरसती रहती है।
बीती रात्रि किछौछा में कार्तिकेय मोदनवाल व निखिल मोदनवाल पुत्रगण विनोद मोदनवाल द्वारा जिस तरह से राघवेंद्र कसौधन पुत्र प्रेमचन्द कसौधन पर तलवार से वार किया था अगर राघवेंद्र नीचे ना बैठता तो उसका सर धड़ से आग हो चुका होता हालांकि उक्त हमले को देख कर स्थानीय लोग दौड़ कर तलवार को छीन कर अलग किया अन्यथा बड़ी घटना संभावित थी। उक्त घटना के पीछे का रहस्य जान कर भी आप हैरान हो जाएंगे। विनोद कैट्स के सबसे छोटे पुत्र सिद्धांत मोदनवाल उर्फ नब्बे दिनवा द्वारा बसखारी स्थित एक दुकान से रात्रि के अंधेरे में 01 लाख 60 हज़ार रुपये चोरी किया गया था जिसकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से हुई थी, उक्त मामले में पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विनोद कैट्स की सेवा से प्रभावित होकर ज़बरन सुलह समझौता करा दिया गया जिसमें कुछ रकम बरामद हुई थी बाकी की रकम का वादा किया गया जिसका लिखित समझौता थाना पर है। उक्त चोरी के मामले में आरोपी की पहचान करने में राघवेंद्र कसौधन का नाम आया था जिससे नाराज़ विनोद कैट्स के पुत्रों ने तलवार से हमला कर जान लेने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कैटर्स बसखारी थाना में रामनामी पर होने वाले भंडारा का भोजन बना रहा है जबकि उसके पुत्र कार्तिक मोदनवाल को पुलिस थाना पर बैठा कर पीड़ित दबाव बना कर सुलह समझौता कराने में जुटी है।
बहरहाल देखने वाली बात होगी कि सरेआम दबंगई कर खुली तलवार से जानलेवा हमला करने वालों पर बसखारी पुलिस कितनी कठोर कार्यवाही करती है। वायरल वीडियों नीचे देखें।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.