भोगांव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम बरधनियाँ का डेढ़ एकड़ के तालाब में अचानक ही सैकड़ों मछलियां मर गई जिससे मछली पालक बहुत परेशान है पीडित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाये जाने की मांग की है। मछली पालक नरेंद्र कश्यप ने बताया कि किसी अज्ञात बीमारी के चलते या फिर किसी के जहरीला पदार्थ डालने की वजह से यह मछलियां मरी है। जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन मुसीबत यह है कि ठण्ड के मौसम में जीवित मछलियों का बेचना भी दुस्वार है।
बरधनियाँ के तालाब में हजारों मछलियां मारने से पालक हुए परेशान


