WhatsApp Icon

टाण्डा में गुम हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की तलाश के लिए की गई अपील

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल निवासी मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद फहीम का लगभग आधा दर्जन महत्वपूर्ण दस्तावेज नगर क्षेत्र में ही गुम हो गया है जिसकी तलाश जारी है एवं आमजनों से भी सहयोग की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो.शादाब अंसारी सोमवार की शाम लगभग 05 बजे सकरावल से चौक घण्टा घर आये थे और आर्यकन्या इंटर कालेज के पास रुक कर कुछ सामान खरीदा जिसके बाद उनका पर्स ग़ायब हो गया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए टाण्डा नगर वासियों से गुम हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की तलाश की अपील किया है। उक्त दस्तावेज़ किसी को भी मिले तो शादाब के मोबाइल नंबर 9984229588 अथवा सूचना न्यूज़ के मोबाइल नंबर 8090884090 पर सूचित करें। ज्ञात रहे शादाब को दो दिन में विदेश जाना है। दस्तावेज की जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा और कोई भी पूंछतांछ नहीं कि जाएगी।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.