अम्बेडकरनगर: अयोध्या मण्डल की ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा के कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने नगर क्षेत्र वासियों को सतर्क करते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान पानी की सप्लाई व साफ सफाई की व्यवस्था पूर्णतः बन्द रहेगी इसलिए आम नागरिक पानी व सफाई की व्यवस्था स्वयं कर लें।
आपको बताते चलेंकि गत दिनों नगर पालिका कर्मियों से टाण्डा चौक में हुए विवाद को लेकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने टाण्डा सर्किल ऑफीसर व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को तहरीर देते हुए सभासद पति दीपक केडिया के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता, सरकारी दस्तावेज फाड़ने आदि के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था तथा दूसरी तरफ से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाहक सहित स्थानीय दुकानदारों ने भी नगर पालिका ईओ व कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने व अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज करने की अपील कोतवाली निरीक्षक से की है।
नगर पालिका कर्मचारियों ने दीपावली पर्व के कारण 18 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दिया था। अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए बताया कि दीपक केडिया के खिलाफ जब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो जाता है तब तक नगर पालिका के सभी श्रेणी के कर्मचारी बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगें और इस दौरान पानी की सप्लाई भी बंद रहेगी तथा साफ सफाई का कार्य भी पूरी तरह बाधित रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि अनिश्चित कॉर्न हड़ताल के दौरान पानी की व्यवस्था स्वयं कर लें और साफ सफाई का भी ध्यान रखें।
पानी व सफाई की नगरवासी कल से स्वयं कर लें व्यवस्था – हड़ताल


