बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना – लोकेशन सिरौली) केंद्र व प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मामला नगर पंचायत के सिरौली बरेली के मोहल्ला कौवा टोला का है जहां सरकार साफ-सफाई को लेकर हर संभव प्रयास कर रही हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पूरे देश में चल रहा है जहां नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला के लोगों द्वारा बताया गया कि पिछले 5 साल से कब्रिस्तान के बिल्कुल समीप कूड़ा करकट के अंबार लगे हुए हैं जो कहीं ना कहीं बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं जिस तरह से कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है सरकार द्वारा लोगों को साफ सफाई बनाए रखने के दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं और एक तरफ नगर पंचायत सिरौली बरेली के मोहल्ला कौवा टोला में मुख्य बस अड्डा भी है जहां ना जाने सुबह से शाम तक कितने लोग गुजरते हैं आपको बताते चलें कि बिल्कुल कब्रिस्तान के समीप कूड़े करकट के इस तरह अंबार लगे हुए हैं कि वहां से गुजरते हुए लोग अपने मुंह को नाक को रुमाल या हाथ से ढक लेते हैं और लोग उस रास्ते पर जल्दी निकलना नहीं चाहते क्योंकि वहां की स्थिति इस कदर है कि स्थानीय लोग भी वहां पर कूड़ा डाल रहे हैं कुछ लोगों के अनुसार मना करने पर भी स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं है समाजसेवी परवेज खान ने इस संबंध में नगर पंचायत सिरौली में शिकायत की पर किसी तरह का कोई समाधान नहीं निकला आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों अनुसार बताया गया कि नगर पंचायत का कूड़ा भी वहां पर डाला जाता है समाजसेवी परवेज खान ने एसडीएम आंवला को लिखित शिकायत पत्र भी दिया पर समाधान नहीं निकला स्थानीय लोगों में कूड़ा डाले जाने को लेकर गहरा आक्रोश है स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत व स्थानीय लोगों के जो लोग कूड़ा डाल रहे हैं उन्हें कूड़ा ना डालने को लेकर गुहार लगाई है अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समाज सेवी परवेज खान समस्त स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ – आक्रोश
