WhatsApp Icon

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा ने प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से भेंट कर दिया धन्यवाद

Sharing Is Caring:

 


महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब सल्ल. के जश्ने विलादत (जन्म दिन) के अवसर पर दो दिवसीय अवकाश देने का एलान किया तो मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दरगाह किछौछा के साहिबे सज्जादा हज़रत मौलाना मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त मौके पर सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां की मौजूदगी में हाजी सईद नूरी, पीरज़ादा सैयद दस्तगीर अशरफ,मौलाना वलीवाला अशरफी, मौलाना सूफ़ी उमर, मौलाना अब्बास, मौलाना नुरूलैन आदि ने डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल से भेंट कर डिप्टी सीएम श्री फडणवीस काफी गदगद नज़र आए। उक्त मौके पर ऑल इंडिया सुनजी जमीयतुल उलेमा की तरफ से कई बिंदुओं पर महारष्ट्र सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए ज्ञापन सौंपा। श्री फडणवीस ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक अवश्य रखी जायेगी।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.