अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद लालजी वर्मा ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के एजेंट के रूप में काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों से कहा कि आप लोगों को कैमरा वहां लगाना चाहिए जहां मुस्लिम प्रधानों को बुला बुला कर धमकाया जा रहा है। श्री लालजी ने पत्रकारों से कहा कि आप चौथे स्तंभ हैं इसलिए आप लोगों को उस दिशा में काम करना चाहिए। दूसरे बयान में लालजी वर्मा ने कहा कि प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप के काम कर रहा है और भाजपा को अभी तक प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा है।
सांसद लालजी वर्मा के उक्त बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी ने कहा कि अभी तक राजनेताओं को विपक्षी दलों पर आरोप लगाते देखा जाता था लेकिन अब लोकप्रिय सांसद जी पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए उन्हें बता रहे हैं कि कैमरा कहाँ लगाना चाहिए और कहां नहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की योग्यता व क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जाता है। श्री त्रियम्बक ने कहा कि जाति व धर्म विशेष को फोकस करके बांटने की राजनीति करने की उनकी पुराने आदत रही है इसलिए मुसलमानों को पोलोराइज करने की दृष्टि से ऐसा बयान दिया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी का एलान ना होने के सवाल पर श्री त्रियम्बक ने कहा कि भाजपा के लोग एक जुट होकर भाजपा के नाम पर मतदान करने को तैयार हैं और जो भी फैसला नेतृत्व का आएगा उसके साथ सभी खड़े नज़र आएंगे।
बहरहाल कटेहरी चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है तथा मतदान से पूर्व ही सपा व भाजपा का वाकयुद्ध छिड़ गया है जिसकी वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सपा सांसद लालजी वर्मा का सूचना न्यूज़ ऑफिशियल फेसबुक पेज पर सुनें बयान
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी का सूचना न्यूज़ ऑफिशियल फेसबुक पेज पर सुने बयान