WhatsApp Icon

पुलिस कप्तान ने पुरानी कोतवाली भवन का किया निरीक्षण

Sharing Is Caring:


मैनपुरी – भोंगाव (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार रॉय ने थाना कोतवाली में स्थित पुरानी कोतवाली भवन का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक को कोतवाली भवन पर शाहिद हुये स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की पट्टिका लगाये जाने एव दुर्गा शोभा यात्रा को निकलबाने के लिये आवयशक निर्देश दिये।

गुरुवार को ₹ दोपहर एक बजे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार रॉय अचानक भोंगाव कोतवाली पहुँच कर कोतवाली परिसर में स्थित जीर्ण शीर्ण हालात में पुरानी कोतवाली का निरीक्षण करते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक रबिन्द्र बहादुर सिंह को निर्देश देते हुये कहा है कि कोतवाली द्वार की मरम्मत करते हुये स्वतंत्रता संग्राम के नाम की पट्टिका लगवाने तथा उसमे शहीदों के नाम लिखबाने को कहा तथा उन्होंने कहा कि अन्य जीर्ण शीर्ण हालत में बनी बैरक तथा अन्य कमरो को ध्वस्त करबाकर नये भवन का प्रस्ताव दें। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने थाना पुलिस को निर्देश देते हुये कहा किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओ द्वारा कोई भी पुतला नही फुकना चाहिये।ं उन्होने नगर मे निकलने बाली एतिहासिक शोभायात्रा को लेकर भी थाना पुलिस को दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह व पलिस बल मौजूद रहा।

अन्य खबर

बैंक की घोर लापरवाही की सज़ा भुगतने पर मजबूर हुआ उपभोक्ता, धोखाधड़ी का निकाली गई मोटी रकम

भीषण शीतलहर में संवेदनशील प्रशासन: जिलाधिकारी ने रात्रिकालीन भ्रमण कर अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कम्बल वितरण

पिता पुत्र की हत्या के आरोप में फरार चल रहा 50 हजार का इनामिया गिरफ़्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.