अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डकटर कौस्तुभ का जौनपुर तबादला हो गया। सोमवार को भव्य बिदाई में अधिकारियों का जमावड़ा रहा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव व सभी क्षेत्राधिकारियों सहित पूरे जनपद के कोतवाली व थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान श्री कौस्तुभ को फूल की माला पहना एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर बिदाई दी गई।
बताते चलेंकि तेज़तर्रार क्षवि के डॉक्टर कौस्तुभ का जौनपुर एसपी पद पर तबादला हो गया है और उनके स्थान पर 2017 बैच के एनपीएस केशव कुमार को जनपद की सुरक्षा व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री केशव बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी पद पर कार्यरत थे। विदाई समारोह में भावुक हुए श्री कौस्तुभ ने कहा कि तबादला प्रक्रिया है लेकिन जनपद में किया गया कार्य और सभी लोगों का सहयोग नहीं भुलाया जा सकता है।