बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) सिरौली रविवार समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद यासीन उस्मानी का सिरौली में आगमन हुआ और इस मौके पर सिरौली में कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में तमाम के समर्थक उपस्थित रहे और वही क्षेत्रीय विधानसभा से कई दावेदार भी उपस्थित रहे डॉक्टर जी राज यादव जी उपस्थित रहे और तमाम उनके समर्थक उपस्थित रहे और 2022 में पूर्ण बहुमत से यासीन उस्मानी साहब ने सरकार बनाने का वादा किया है बताया कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा से सहयोग कर रहे हैं और वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट सीटों में जीतकर 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे इस मौके पर तमाम पदाधिकारी आकिल खान सेक्टर प्रभारी, सददाम अब्बासी ज़िला सचिव यूथ ब्रिगेड, शफ़ीक़ अंसारी, गुड्डू खान, नौशाद सलमानी, परवेज़ खान, सदाक़त हुसैन आदि मौजूद रहे।
सपा के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष का सिरौली आगमन पर हुआ भव्य स्वागत


