अम्बेडकरनगर: नवागत एसपी अभिजीत आर शंकर ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया था कि अपराधियों व गोतस्करों को कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एसपी श्री अभिजीत के निर्देश के बाद जनपदीय पुलिस ने एक बार फिर गोतस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। उक्त क्रम में बीती रात्रि पुलिस मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल हो गया।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस का दावा है कि 24 सितंबर को गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 731/27 के आरोपी मो.रज्जाक की सूचना मुखबिर खास से मिली कि अभियुक्त बंजारा टोला से लोरपुर ताजन चौराहा की तरफ पैदल जा रहा है।
उक्त सूचना पर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, एसआई राजेश रामदेव यादव मय हमराही टीम तक्षशिला अकेडमी के आगे पहुँची तो राहगीरों के वाहन की रौशनी में एक व्यक्ति मरैला से लोरपुर ताजन कि तरफ पैदल जाता दिखाई दिया, तो उसे टार्च की रौशनी से रुकने का इशारा किया गया लेकिन वो पुलिस टीम को देख कर कच्चे रास्ते पर मुद कर भागने लगा। पुलिस का दावा है कि घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया तो उसने गोली चलाने की धमकी दिया, तो एसआई द्वारा अपनी ट्रेनिंग का लाभ उठाते हुए उसके पैर में गोली मार कर गिराते हुए पकड़ लिया और लास गिरा देशी तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल की पहचान 35 वर्षीय मो.रज़्ज़ाक पुत्र बुलाकी निवासी बंजारा टोला लोरपुर ताजन के रूप में हुई जिसे पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। उक्त घटना रात्रि 11 बजे के बाद घटित हुई, जिसकी सूचना पर पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।