अम्बेडकरनगर: नवागत पुलिस कप्तान केशव कुमार में जनपद के लगभग सभी थानों पर वर्षों से तैनात सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से दूसरे थानों पर तबादला का आदेश जारी कर दिया है। श्री केशव ने रविवार देर शाम में पांच पृष्ठों वाली सूची जारी किया है।
नवागत पुलिस कप्तान के तबादले एक्सप्रेस में लगभग एक दर्जन हेड कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। तबादला सूची में 152 सिपाहियों के नाम शामिल है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूची समाचार के नीचे मौजूद है।




