बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) पुलिस अधीक्षक ने विवादित स्थल के जांच के बाद मुहर्रम पर्व को लेकर रसड़ा में शिया समुदाय के इमाबाड़े का जहां निरीक्षण किया वहीं चंद्रशेखर आजाद तिराहे पर स्थित कर्बला मैदान पहुंचकर ताजिया दफन स्थल का निरीक्षण किया वहां पर व्याप्त अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश मातहतों को दिये।आदर्श नगर पालिका रसड़ा के मेरूराय का पुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच उपजे जमीनी व किरायेदारी विवाद का मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में लेने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहे हैं। इसी विवाद के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने दल-बल के साथ विवादित स्थल का मौका मुआयना किया तथा दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि मेरू राय का पुरा निवासी मो. दिलशाद का मु. सईद के बीच जमीनी व किरायेदारी संबंधी विवाद के बीच रसड़ा कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष से दुकान खाली करा दिया था जिसका मामला हाईकोर्ट में पहुंचने तथा न्यायालय द्वारा उच्चाधिकारियों को तलब करने से यह मामला धीरे-धीरे गंभीर होता चला गया। इसी विवाद में एक पक्ष को जबरन कब्जा दिलाने पर एसपी ने बुधवार को उत्तरी चौकी इंचार्ज रवींद्र पटेल को जहां निलंबित कर दिया था वहीं इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राकेश सिंह को लाइन हाजिर कर सख्त कार्रवाई की थी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी एसएन वैस, प्रभारी निरीक्षक उस्मान, इंस्पेक्टर क्राइम योगेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।
विवादित स्थलों सहित इमामबाड़ा व कर्बला क्षेत्र का एसपी ने किया निरीक्षण


