अम्बेडकरनगर: मंगलवार को उगते सूर्यदेव को विधि विधान से अर्ध्य देने के साथ जनपद में चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व सकुशल सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने द्वारा पावन छठ पूजा पर्व के अवसर पर तहसील टांडा क्षेत्र के प्रमुख घाटों यथा राजघाट टांडा एवं हनुमानगढ़ी घाट टांडा आदि का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरी तरफ पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर द्वारा भी अकबरपुर के गायत्री मंदिर तमसा घाट पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
टाण्डा पहुंचे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल के साथ उप जिलाधिकारी टांडा डॉक्टर शशि शेखर, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार सिंह, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे जलालपुर रिपोर्टर के अनुसार नगर पालिका जलालपुर की ओर से घाट पर की गई तैयारियाँ सराहनीय रहीं। घाट परिसर में बैरिकेडिंग, सफाई व्यवस्था, और लाउडस्पीकर से दिशा-निर्देश की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सके। आस्था के इस पर्व में भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक रंग भी बिखरे। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज अग्रहरि व दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बना दिया। छठ पूजा का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने समाज में सामूहिकता, स्वच्छता और समर्पण की भावना को भी पुनः जीवित किया।
बहरहाल 25 अक्टूबर को नहाय खाये के साथ शुरू हुआ छठ पूजा महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूरज को जहां अर्ध्य दिया गया वहीं चौथे व अंतिम दिन उगते सूरज को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना कर बच्चों की रक्षा व लंबी आयु की कामना किया गया।




