अम्बेडकरनगर: कटेहरी विधान सभा उपचुनाव की तैयारियां काफी जोरशोर से जारी है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों से दावेदारी करने वालों की लंबी लिस्ट मौजूद है।
विगत दिनों सूचना न्यूज़ ऑफिशियल फेसबुक पेज पर समाजवादी पार्टी से क्षेत्र में चर्चित चार बड़े चेहरों के सम्बंध में सूचना न्यूज़ पाठकों से सपा प्रत्याशी बनाने के लिए प्रतिक्रियाएं मांगी गई थी जिसमें श्रीमती शोभावती वर्मा, अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, शेष कुमार वर्मा व श्रीमती छाया वर्मा का नाम पेश किया गया था। उक्त पोस्ट पर लगभग 150 लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रियाएं दिया जिसमें सर्वाधिक पाठकों ने पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा को कटेहरी उपचुनाव में सपा का प्रत्याशी बनाने पर अपनी मुहर लगाई है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीमती शोभावती वर्मा को पसंद किया गया है। कई पाठकों ने समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, शंखलाल मांझी, मुसाब अज़ीम को सपा प्रत्याशी बनाने की बात कही। सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि “साइकिल की जीत पक्की है”।चर्चा है कि कटेहरी विधान सभा उप चुनाव में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद लालजी वर्मा की पत्नी श्रीमती शोभावती वर्मा अथवा उनकी पुत्री श्रीमती डॉक्टर छाया वर्मा का सपा से चुनाव लड़ना काफी हद तक पक्का माना जा रहा है लेकिन ऐसे में अम्बेडकर नगर का नंबर वन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सूचना न्यूज़ ऑफिसियल फेसबुक पेज पर सूचना न्यूज़ के पाठकों की जो प्रतिक्रियाएं आई है वो काफी चौंकाने वाली है। उक्त पोस्ट को आप नीचे दिए लिंक को टच कर देख सकते हैं। (नोट: ये मतदाता सर्वे नहीं है)
सूचना न्यूज़ ऑफिशियल पेज पर प्रसारित उक्त पोस्ट को देखने के लिए🎂इसे टच करें।
SOOCHANA NEWS OFFICIAL फेसबुक पेज पर जाने के लिए इसे टच करें।