WhatsApp Icon

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिपणी करने वाले मंत्री पर हाईकोर्ट ने 04 घंटा में मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुँवर विजय शाह द्वारा आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर खुद से संज्ञान लिया है। साथ ही मंत्री पर चार घंटे के अंदर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ के सामने राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह पेश हुए।

फिलहाल, कोर्ट के विस्तृत आदेश का इंतजार है। इस पुरे मामले में मंत्री विजय शाह के बयान का पूरे देश में विरोध हो रहा है। शाह के खिलाफ एमपी में कांग्रेस ने जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाह के खिलाफ खुद ही थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे हैं। मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस देशद्रोह का मुकदमा करने की मांग कर रही है। वही हाईकोर्ट ने सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के मामले में खुद ही संज्ञान लिया।

कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की बेंच के सामने राज्य सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह पेश हुए। अभी कोर्ट के विस्तृत आदेश का इंतजार किया जा रहा है। कोर्ट ने सरकार को शाम छह बजे तक का वक्त दिया है। इस समय के अंदर एफआईआर दर्ज करने हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज करें। अब देखना होगा कि सरकार क्या कदम उठाती है।वहीं, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग ली है।

हालांकि कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी नेतृत्व से उन्हें हटाने की मांग कर रही है। अब कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज होती है तो मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि उनके बयान पर अलाकमान ने उन्हें अगाह किया है। यह काफी संवेदनशील मामला है। हालांकि कार्रवाई को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके बयान की वजह से पार्टी की फजीहत हो रही है। ऐसे में पार्टी कुछ कठोर फैसला ले सकती है। समाचार साभार पीएनएन 24

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!