अम्बेडकरनगर में शत प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही शनिवार को अपराह्न 04 बजे तक कुल 1360722 (72.74%) गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) का कार्य सभी विधान सभाओं में तीव्र गति से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा कटेहरी में 405615 मतदाताओं के सापेक्ष 292482 (72.11%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।
विधानसभा टांडा में 344809 मतदाताओं के सापेक्ष 2637784 (76.50%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।
विधानसभा आलापुर में 354895 मतदाताओं के सापेक्ष 264083 (74.41%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुकाका है।
विधानसभा जलालपुर में 420401 मतदाताओं के सापेक्ष 302053 (71.85%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुकाका है।
विधानसभा अकबरपुर में 345056 मतदाताओं के सापेक्ष 238320 (69.07%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।
बहरहाल जनपद में एसआईआर फार्म जमा करने एवं बीएलओ के माध्यम से उसे डिजिटलाइजेशन करने का काम युध्य स्तर पर जारी है जो आगामी 04 दिसम्बर तक ही चलेगा।




