अम्बेडकरनगर: चुनाव आयोग द्वारा की जा रही एसआईआर प्रक्रिया अनवरत जारी है जो 04 दिसम्बर को बंद हो जाएगी। सभी प्रक्रिया को डिजीटाईजेशन किया जा रहा है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्रीमती ज्योत्सना बंधु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से भरवाकर डिजीटाईजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है। उक्त कार्य में सर्वप्रथम अपने मतदेय स्थल से सम्बन्धित समस्त गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप पर डिजीटाईजेशन पूर्ण करने वाली प्रत्येक विधानसभा के शीर्ष दो बूथ स्तर पर कार्य करने वाली टीम को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा साथ में लंच के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं साथ में बूथ लेविल अधिकारी को परिवार सहित सिनेमा देखने हेतु मूवी टिकट प्रदान किया जायेगा।
उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जनपद के समस्त बूथ लेविल अधिकारियों और उनकी टीम से अनुरोध किया है कि वर्तमान में गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सर्वाधिक प्रयास करके और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनपद की प्रतिष्ठा बढ़ाने मे योगदान प्रदान करें।
बहरहाल एसआईआर फॉर्म जमा करने का काम प्रगति पर है। बीएलओ के मनोबल को बढ़ाने व उनकी हौसला अफजाई के लिए एडीएम द्वारा सभी विधान सभा के प्रथम दो बीएलओ को डिजीटाईजेशन कार्य पूरा करने पर प्रशस्ति पत्र ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ भोजन व मूवी देखने का ऑफर भी दिया है।




