अम्बेडकरनगर: बीती देर रात्रि में किराए के कमरे में चल रही अय्याशी के दौरान ऊंची आवाज को कम कराने पहुंचे कलेक्ट्रेट में तैनात सूचना विभाग कार्यालय के कर्मचारी को भारी पड़ गया। मनबढ़ सिपाही ने सिर्फ खाकी का रौब ही नहीं दिखाया बल्कि उसकी पत्नी व बच्चे के सामने लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दिया। हैरान पत्नी चीख गोहार लगा कर अपने पति की जान बचाने को गुहार लगाती रही लेकिन अयाशी व खाकी के नशे में चूर पुलिस वाला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। उक्त घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस कर्मी की चारों टफ थू-थू होने लगी है और नवागत पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्यवाही की मांग भी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर रगड़ गंज हाजी नगर में स्थित किराये के कमरों में कलेक्ट्रेट में स्थित सूचना विभाग कार्यालय में पुष्पेंद्र शर्मा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहता है, जहाँ पड़ोस के कमरों में अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही अरविंद सरोज भी रहता है। सूचना विभाग कर्मी पुष्पेंद्र शर्मा ने अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सिपाही अरविंद सरोज अपने कमरे में लड़कियां बुला कर शराब की पार्टी करते हुए तेज़ आवाज़ में गाली गलौज करता है, बीती रात्रि जब कार्यालय से कमरे पर लौटा तो वही अय्याशी चल रही थी। पुष्पेंद्र का दावा है कि उसने अरविंद से सिर्फ आवाज़ कम करने की अपील किया जिससे वो भड़क गया और गाली गलौज देते हुए आमादा फौजदारी हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सूचना विभाग कर्मी की पिटाई की जा रही है जिससे उसकी पत्नी दहशत में आकर मदद की गुहार लगा रही है और चीख रही है कि उसका बच्चा बहुत डर गया है उसे मत मारो, लेकिन सिपाही अय्याशी में रोड़ा बनने वाले पर कोई रहम नहीं करता है।
घायल पुष्पेंद्र शर्मा को जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने पहुंच कर बयान कलमबंद किया। सोशल मीडिया दबंगई व मारपीट की उक्त वीडियो वायरल हो गई है। जनपद वासियो की नज़र अब नवागत एसपी अभिजीत आर शंकर पर टिकी हुई कि उक्त बड़ी मनबढ़ वाली घटना में क्या कार्यवाही होगी।



