मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर के द्वारिकाद्धीश मन्दिर परिसर मे चल रही श्रीमद भागवत कथा के अन्तिम दिन श्रीकृष्ण बिबाह का आयोजन किया गया जिसमे भक्तो ने भारी संख्या मे पहुचंकर कथा का रसपान किया। भागवत कथा के दिन आचार्य प0 सचिन दुवे ने कहा कि भागवत कथा मे सभी ग्रन्थो का सार है भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते है उन्होने कहा कि आज की युवा पीढी का भागवत कथा को एक अलग ही नजरिया है आज के युवा भी भागवत कथा मे बढ चढकर भाग ले रहे है। उन्होने कहा कि भागवत कथा के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन मे किये हुयें बुरे कर्मो से मुक्ति पाता है और स्वर्ग धाम जाता है । इस मौके पर विजेन्द्र कुमार दुवे,
रामनिवास दुवे, मुकेश दुवे, हसंराम यादव, गिरजाशंकर वर्मा, उषा दुवे, तृप्ति दुवे, मिथलेश दुवे, आशीष दुवे, जय कुमार दुवे, रोहित दुवे आदि मौजूद थे।