WhatsApp Icon

श्रवण क्षेत्र धाम पर चार दिवसीय महोत्सव की तैयारी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय के विशेष प्रयास से जनपद के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थल श्रवण क्षेत्र धाम में प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में लगने वाले मेले के साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पारम्परिक मेला / महोत्सव के साथ विराट किसान मेले का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। किसान समुदाय के सर्वांगीण विकास, आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार तथा ग्रामीण आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से विराट किसान मेला-2025 का आयोजन 04 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक भव्य रूप से किया जा रहा है। यह मेला किसानों, कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि उद्यमियों तथा युवा कृषि स्टार्टअप्स को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ वे नवीनतम् तकनीकों, उन्नत किस्मों, सफल खेती मॉडल तथा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगें।


मेले में प्रमुख आकर्षण में आधुनिक कृषि मशीनरी एवं उपकरणों की प्रदर्शनी, ड्रोन स्प्रे, प्रिसिजन फार्मिंग एवं डिजिटल खेती पर लाइव डेमो, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं स्मार्ट कृषि तकनीकों पर कार्यशालाएँ व उन्नत बीज, पौध सामग्री एवं फसल सुरक्षा उत्पादों का प्रदर्शन, कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से सीधा संवाद तथा सरकार की किसान हितैषी योजनाओं, सब्सिडी एवं लाभों की जानकारी दी जाएगी और कृषि स्टार्टअप्स के लिए नवाचार मंच और निवेशकों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा जबकि पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित जानकारी, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान अन्तर्गत कृषकों को अनुदान की जानकारी भी मिलेगी।

उक्त भव्य मेला का उ‌द्घाटन समारोह 04 दिसम्बर को प्रभारी मंत्री गिरीशचन्द यादव मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे जबकि विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय सह मुख्य अतिथि व विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित रहेगी, मेला का समापन 07 दिसम्बर को विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय सह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगे।
उप कृषि निदेशक (आयोजक समिति) (डॉ० अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत आयोजित मेले का उद्देश्य-सुनिश्चित खाद्यान्न सुरक्षा, किसानों की आय बढाने एवं आर्थिक स्तर मे उन्नयन हेतु यह आवश्यक है कि खाद्यान्न उत्पादन मे निरन्तर एवं स्थाई वृद्धि हेतु नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा किसानों के हितार्थ संचालित योजना अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से कृषि तकनीकी की अत्याधुनिक विधियों से प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाना है। यह मेला किसान भाईयों के ज्ञान और कौशल मे मूल्यवर्धन के साथ-साथ कृषि उत्पादों के बेहतर विपणन के अपसर भी प्रदान करेगा। अतः सभी किसान भाईयों और बहनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विराट किसान मेला-2025 को सफल बनाएं।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.