बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा में बुधवार को श्रम प्रवर्तन विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मच गया । विभाग ने रसड़ा व चिलकहर के बाजारों में छापेमारी कर बालश्रम कर रहे नाबालिगों को पकड़ा। जिससे दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। रसड़ा शहर में बालश्रम रोकने के लिए श्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने रसड़ा व चिलकहर के स्थानों पर छापेमारी की।जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
सरकार के निर्देश के बावजूद दुकानों, होटलों और वर्कशॉपों पर बाल मजदूरों से कार्य लेने का कार्य बदस्तूर है। लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार व श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा गणेश कुमार सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान नगर के विभिन्न दुकानों पर कार्य कर रहे किशोरों को मुक्त कराया और संबंधित दुकानदारों पर अर्थ दंड आरोपित करते हुए नोटिस थमाया। बताया कि उक्त दुकानदारों के खिलाफ प्रयोजन दायर कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।रसड़ा कस्बे में हुई औचक छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश को बालश्रम से मुक्त कराना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके तहत श्रम आयुक्त कानपुर और डीएम बलिया के निर्देश पर औचक छापेमारी की गई है। नाबालिग बच्चो को मुक्त कराने का यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।