मैंनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) नगर मे निकलने बाली एतिहासिक हनुमान शोभायात्रा के लिये नगर के युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी को शोभयात्रा कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है उनके अध्यक्ष बनने पर नगर के लोगो ने फूल मालाओ से लादकर उनका स्वागत किया। बुधवार को आयोजित बैठक मे शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा कि पूर्व के दो सालो मे कोरोना महामारी के कारण शोभायात्रा नही निकल पाई थी लेकिन इस बार पवनसुत हनुमान जी की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ नगर मे निकाली जायेगी। उन्होने पदाधिकरियो को शोभायात्रा की तैयारियो के लिये आवश्यक निर्देश भी दिये। बही दूसरी तरफ नगर मे आगामी होने बाले गणेश महोत्सव को लेकर नगर के सन्जू वर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, संजीव तिवारी, करू वर्मा, शिवशंकर वर्मा, नीरू वर्मा आदि मौजूद थे।