अम्बेडकरनगर: टाण्डा की पूर्व विधायक संजू देवी के देवर व हिंदूवादी नेता श्याम बाबू गुप्ता सहित पांच लोगों को अदालत ने जेल भेज दिया है। मामला 2018 में महामाया मेडिकल कालेज सद्दरपुर में हुए बवाल से जुड़ा हुआ है।
बताते चलेंकि अलीगंज थाना क्षेत्र के सद्दरपुर में संचालित जनपद के एक मात्र राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में 20/21 नवंबर 2018 को श्याम बाबू गुप्ता व उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था जिसके सम्बंध में अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 150/18 पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307 सहित एससीएसटी एक्ट व 07 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा वादी अरविन्द कुमार पुत्र लाल बहादुर चमार निवासी रसूलपुर मोलना चक थाना अलीगंज का दावा था कि वो महामाया मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी रजिस्टेशन काउण्टर पर लिपिक पद का कार्य करता है कि 20/21 नवम्बर 2018 को ड्यूटी के दौरान श्याम बाबू गुप्ता अपनी माता जी को इलाज हेतु अस्पताल ले आये। अस्पताल से रीफर होने के पश्चात एम्बूलेंस हेतु अपने समर्थकों सचिन गुप्ता, तेजस्वी जायसवाल, अन्तिम पाण्डेय, सूरजीत वर्मा, सत्येन्द नाथ पाण्डेय, शिवम गुप्ता, वृजेश मौर्य, आलोक मोर्य, आलोक कुमार, रामहित वर्मा, आकाश गुप्ता के साथ एक राय होकर व अस्लहे से लैस होकर हंगामा करने लगे। दावा है कि इसी बीच श्याम बाबू व उनके समर्थकों के द्वारा जान से मारने की नीयत से अस्लहा से फायर किये जिससे गोली लगने से अरविंद लहू लूहान हो गया और अस्पताल में उपस्थित लोगों में भय व्याप्त हो गया लोग अपने जूता चप्पल छोडकर भागने लगे। भर्ती मरीजों के साथ लोग भागने लगे पूरे अस्पताल में अराजकता फैल गई। बताते चलेंकि इस दौरान छात्रों ने भी जमकर हंगामा किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। उक्त मामले की विवेचना जनपद से हटा कर सीओ अयोध्या को मिली थी। अदालत द्वारा उक्त मामले में सम्मन व वारंट जारी करने के बावजूद पुलिस इनके गिरेबान पर हाथ लगाने से कतराती रही लेकिन अदालत का अधिक दबाव पड़ने के बाद मंगलवार को विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट में श्याम बाबू गुप्ता, आलोक चौरसिया, रामहित वर्मा, अंतिम पांडेय उर्फ आकाश व बृजेश मौर्य अदालत के समक्ष पेश होकर जमानत अर्जी लगाई लेकिन अदालत ने जमानत नामंज़ूर करते हुए पांचों को जेल भेज दिया। हिंदूवादी नेता श्याम बाबू गुप्ता व उनके समर्थकों के जेल जाने की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है।