मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम जसरथपुर में सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की।
जसरथपुत गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत घर के पास वर्ष 2020 में महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग सामुदायिक शौचालय बनाए गए थे। आरोप लगाया कि समुदायिक शौचालय बंद रहता हैं, जिस कारण ग्रामीण भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण पिंकी, उर्मिला, राहुल, नीटू, इंद्रपाल का कहना है कि कुछ परिवारों के घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने हैं। ऐसे परिवारों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रखने का आरोप लगाया।जबकि महिला स्वंम सहायता समूह से 6 हजार रुपये पर केयर टेकर को शौचालय की देखभाल के लिए लगाया गया है और तीन हजार रुपये रख रखाव के प्रति माह दिए जाते है।