अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) ब्योधन खुर्द : ब्लाक रामनगर के गांव प्रथ्वीपुर मझरा पट्टी में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है । ग्रामीणों ने ब्लाक कार्यालय में शिकायत के बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की है , शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव के एक दबंग व्यक्ति की पत्नी सफाई कर्मी बतौर तैनात है, मगर यहां नहीं आती है, शौचालय पर पिछ्ले तीन महीनों से ताला लटका हुआ है, कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है , परन्तु मामला शून्य है , ग्राम प्रधान योगेन्द्र ने बताया है यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है , ऐसे कोरोना काल में तमाम बीमारियां मलेरिया, ताय फाड़ , बुखार जैसी बीमारी चल रहीं हैं । आरोप में महिला सफाई कर्मी कभी शौचालय का ताला नही खोलती है । और पिछले माह शौचालय खर्चे के लिए 9 हज़ार रुपए का सामान आया , सब सामान सफाई कर्मी महिला ने अपने उपयोग ले लिया । सूत्रों के हवाले से महिला सफाई कर्मी का पति बात बात पर ग्रामीणों को गाली गलोंच करता है ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष ब्यक्त किया । गांव के सुमित यादव, सुरेन्द्र यादव, उमेश यादव , जगमोहन, अर्जुन, श्याम सिंह, आदि लोंगो ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है
सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा होने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से किया शिकायत


