WhatsApp Icon

शासन से भेजी गया पशुओं का चारा डकार गए डॉक्टर साहब !

Sharing Is Caring:

बरेली (रिपोर्ट: रिपोर्ट कुनाल आर्य सोना) जनपद की तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर की गांव लिलोर सहसा के राजकीय पशु चिकित्सालय का मामला है जहां पर शासन से पशुपालकों व किसानों के लिए पशु चारा को बोने के लिए जयी वितरण होने के लिए शासन द्वारा भेजी गई थी जहां पर एक भी पशुपालक व किसान के लिए जयी वितरण नहीं किया गया जहां चर्चा है कि डॉक्टर साहब खुद ही जयी खा कर डकार मार गए और किसी भी अधिकारी के कानों में इसकी भनक तक नहीं लगी। ग्रामीण बताते हैं कि अस्पताल में जई आई तो थी लेकिन किसानों को देने की वजह डॉक्टर साहब नहीं ब्लैक कर जय हजम कर ली सवाल यहां पर यह बनता है कि जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए हर भरसक प्रयास कर रही है लेकिन उन्हीं की सरकार में बैठे बैठे जिम्मेदार किस तरह से अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे हैं जहां मौजूदा सरकार पर मुंह पर कालिख पोतने के लिए काफी है जहां पशुओं के मुंह से चारा छीन लिया जाए और डॉक्टर साहब अपने निजी स्वार्थ के चलते चारा ही हजम कर जाएं तो इससे बड़ा अपराध और क्या होगा जहां एक बेजुबान पशु अपने चारे तक को ना बचा सके तो इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी अब देखना यह होगा कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है या फिर आज भी उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पनप रहा है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.