बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में शराबियों की हरकतों से परेशान होकर कर्तव्य मिलाप मानव कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकानों का विरोध करते हुए उनके स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संजयनगर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब, देसी शराब, व बियर की 3 दुकान 100 मीटर के दायरे में है जिसकी वजह से वहां के निवासी शराब की लत में पड़ते जा रहे है। समिति का कहना है पास ही में लड़कियों का कॉलेज है। जब कॉलेज की लड़कियां वहां से गुजरती है तो कुछ शराबी उनको गन्दे-गन्दे कमेंट करते है, छेड़छाड़ करते है, और आने जाने वाली मोहल्ले की लड़कियों के साथ गलत हरकत भी करने से नही चूकते। आस पास लोगो के घर है, डॉ की दुकान है जहां आने जाने वालों को शराबियों की वजह से काफी समस्याए उठानी पड़ती है। समिति ने इन दुकानों को शहर के बीचों बीच से हटाकर कहि शांत स्थान पर पहुचाने की मांग आज जिलाधिकारी से की है।
शराबियों की हरकतों से परेशान हैं छात्राएं व स्थानीय लोग – प्रदर्शन


