अम्बेडकरनगर: सुल्तानपुर सीमा के दोस्तपुर में मौजूद शाही क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया हालांकि अस्थाई बैरिकेडिंग कराकर अवागमन शुरू कराया गया। एसडीम सदर ने शाही पुल पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।
बताते चलेंकि जनपद की सीमा से लगे दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर में स्थित प्रसिद्ध शाही पुल के किनारे सड़क का हिस्सा धंसने से पुल काफी क्षतिग्रस्त नज़र आने लगा जिसके कारण अवागमन बन्द कर दिया गया। दशकों पुराने बने शाही पुल का एक भाग काफी जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। अकबरपुर उपजिलाधिकारी मय दलबल के शाही पुल पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर धंसी सड़क के किनारे बैरिकेडिंग कराकर रास्ता शुरू करा दिया गया। ज्ञात रहे कि पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर को दोस्तपुर की तरफ से जोड़ने वाला ये महत्वपूर्ण पुल है।
शाही पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन हुआ बाधित – एसडीएम ने किया निरीक्षण
